
Haryana News: गुरुग्राम (संजय मेहरा)। हरियाणा जल्द ही अपने खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। झज्जर जिले के गांव लोहट में राज्य का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। लगभग 222.20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस भव्य स्टेडियम के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार, इस परियोजना को हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा विकसित किया जा रहा है और इसे 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल स्टेडियम की चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
Diabetes Diet: डायबिटीज के मरीजों के लिए किन फलों का सेवन हो सकता है नुकसानदायक
यह अत्याधुनिक स्टेडियम लगभग 50 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता के साथ तैयार किया जा रहा है। इसमें 11 क्रिकेट पिच, 2 प्रैक्टिस ग्राउंड, क्रिकेट एकेडमी, खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल, स्पोर्ट्स क्लब, पार्किंग एरिया और जिम जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
रात के मैचों के लिए स्टेडियम में फ्लडलाइट्स लगाई जाएंगी, साथ ही खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल, सॉना बाथ, आधुनिक ड्रेसिंग रूम और 30 कॉपोर्रेट बॉक्स भी बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद हरियाणा न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों का भी केंद्र बन सकेगा।