Tamil Nadu Weather Update: चेन्नई। दीपावली उत्सव के प्रारंभिक दिवस पर सोमवार की सुबह शहरवासियों ने घनघोर वर्षा के बीच त्योहार का स्वागत किया। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण चेन्नई के अनेक इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ और यातायात व्यवस्था भी बाधित रही। Tamil Nadu Weather News
चेन्नई हवाई अड्डे के रनवे पर वर्षा का पानी भर जाने से विमानों के संचालन में भी अस्थायी अवरोध उत्पन्न हुआ। इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने उत्तर–पूर्वी मानसून तथा बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे निम्न दबाव क्षेत्र के मद्देनज़र राज्य की तैयारियों की समीक्षा की और राहत कार्यों को तीव्र गति से जारी रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री स्टालिन की समीक्षा बैठक | Tamil Nadu Weather News
मुख्यमंत्री ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तिरुवरूर, तेनकासी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थेनी, कोयंबटूर और नीलगिरी जिलों के जिला कलेक्टरों से स्थिति की जानकारी ली। बैठक में मुख्य सचिव एन. मुरुगनंदम, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. एम. सैस कुमार तथा पी. अमुधा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा के उपरांत मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक हुई भारी वर्षा से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है, किंतु प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नीलगिरी में रेल सेवाएँ ठप | Tamil Nadu Weather News
भारी वर्षा के कारण नीलगिरी की पहाड़ियों में कल्लार–कुन्नूर खंड के बीच भूस्खलन होने से नीलगिरी माउंटेन रेलवे (एनएमआर) की ट्रेन सेवाएँ अस्थायी रूप से रोक दी गईं। दक्षिण रेलवे के अनुसार, भूस्खलन और पेड़ों के गिरने से पटरियाँ अवरुद्ध हो गईं, जिसके चलते 19 अक्टूबर को चलने वाली तीन ट्रेनों — मेट्टुपालयम–उदगमंडलम (56136, 06171) और उदगमंडलम–मेट्टुपालयम (56137) — की सेवाएँ रद्द करनी पड़ीं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ घंटों में चेन्नई, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, तिरुवरुर, तंजावुर, नागपट्टिनम, पुडुचेरी और कराईकल सहित आसपास के जिलों में गर्जन के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है। विभाग ने यह भी कहा है कि 22 अक्टूबर तक तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में वर्षा का दौर जारी रह सकता है। Tamil Nadu Weather News