
Jammu and Kashmir Congress: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान किया है। शुक्रवार को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस के इस निर्णय ने दोनों दलों के गठबंधन को एक बार फिर मज़बूती दी है। Jammu and Kashmir Elections
गुरुवार देर शाम श्रीनगर में हुई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस के सभी छह विधायक एनसी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य स्पष्ट है — भाजपा को परास्त करना और धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को मज़बूती देना। नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ हमारा गठबंधन सैद्धांतिक और स्थायी है।”
कर्रा ने यह भी कहा कि कांग्रेस और एनसी के बीच यह समझौता केवल चुनावी नहीं, बल्कि एक व्यापक राजनीतिक साझेदारी का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस गठबंधन से जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना को बल मिलेगा। राज्यसभा चुनाव इस बार खास महत्व रखता है क्योंकि लगभग दस वर्षों के अंतराल के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा के निर्वाचित सदस्य मतदान करने जा रहे हैं। फरवरी 2021 से राज्य में विधानसभा न होने के कारण इन चुनावों को स्थगित रखा गया था। Jammu and Kashmir Elections
एनसी ने इस चुनाव के लिए चार उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं
एनसी ने इस चुनाव के लिए चार उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं — मोहम्मद रजवान चौधरी, सजाद किचलू, शमी ओबेरॉय और इमरान नबी डार। वहीं भाजपा ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और चौथी सीट के लिए प्रदेश इकाई अध्यक्ष सत शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
सियासी समीकरणों की बात करें तो एनसी-कांग्रेस गठबंधन को तीन सीटों पर बढ़त मानी जा रही है, जबकि चौथी सीट पर मुकाबला कड़ा है। बताया जा रहा है कि भाजपा के पास 28 विधायकों का समर्थन है, जबकि एनसी गठबंधन के पास 24 वोट हैं। इस बीच, पीडीपी ने भी तीसरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने की घोषणा की है, जिससे समीकरण और दिलचस्प हो गए हैं। इन चुनावों के नतीजे यह तय करेंगे कि जम्मू-कश्मीर की राजनीति में कौन-सा गठबंधन वर्चस्व स्थापित कर पाता है। फिलहाल, सभी की निगाहें शुक्रवार को होने वाले मतदान पर टिकी हैं। Jammu and Kashmir Elections














