ठंड बढ़ने के साथ डेंगू के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा, लोगों में भय
- स्वास्थ्य विभाग की जांच में इस सप्ताह 353 स्थानों पर मिला लारवा
पटियाला (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई)। Patiala News: जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 436 तक पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा की जा रही जांच में लगातार लारवा मिल रहा है। इस सप्ताह की गई जांच में 353 स्थानों पर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लारवा पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। संबंधित परिवारों को बचाव के उपायों के प्रति जागरूक भी किया गया। Patiala News
सिविल सर्जन डॉ. जगपालइंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू से बचाव के लिए हर शुक्रवार को मनाए जा रहे ड्राई डे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें गली-मोहल्लों में घर-घर जाकर पानी के ठहरे स्रोतों की जांच कर रही हैं। इस अभियान में नर्सिंग छात्राओं और आशा वर्करों ने भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि पटियाला के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू के इलाज की पूरी व्यवस्था है और आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सतर्कता से कार्य कर रही हैं। उन्होंने अपील की कि पानी को कहीं भी ठहरने न दिया जाए और यदि कहीं पानी जमा हो जाए तो उसमें काला तेल डाल दिया जाए। यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द और पूरे शरीर में पीड़ा महसूस हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर डेंगू की जांच करवाई जाए।
अब तक 9,894 स्थानों पर मिला लारवा | Patiala News
जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सुमीत सिंह ने बताया कि इस सप्ताह जिले भर के 31,399 घरों में जाकर डेंगू लारवा की जांच की गई, जिसमें 353 स्थानों पर लारवा मिला जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा ड्राई डे अभियान के तहत 9,97,249 घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें 9,894 स्थानों पर लारवा मिला और उसे नष्ट किया गया। संबंधित परिवारों को बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि यह समय डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की पैदावार का चरम है, इसलिए दिन के समय जाली वाले खिड़की-दरवाजे बंद रखें और मच्छर भगाने वाले रिपेलेंट जैसे आॅल-आउट आदि का प्रयोग करें।
यह भी पढ़ें:– Batala Railway Station: बटाला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा में गंभीर चूक















