Delhi: हिरण कूदना गांव के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार

Uttar Pradesh News
Arrested

Encounter in Delhi: दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अपराध जगत पर शिकंजा कसते हुए दिल्ली पुलिस की द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम ने गैंगस्टर अनिल छिपी गिरोह के मोस्ट वांटेड शूटर विकास बग्गा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सोमवार देर रात यह कार्रवाई हिरण कूदना गांव के पास की गई, जब पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी के दौरान पकड़ने की कोशिश की। Delhi News

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विकास बग्गा किसी बड़ी वारदात की साज़िश में जुटा हुआ है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुँची, बग्गा ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियाँ चलाईं। दोनों ओर से लगभग पाँच राउंड फायर हुए, जिनमें से एक गोली विकास के पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे तुरंत काबू कर लिया गया और नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विकास बग्गा लंबे समय से फरार था और लूट, रंगदारी तथा अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित था। वह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता था, जिससे उसकी गिरफ्तारी में देरी हो रही थी। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है, जिससे अनिल छिपी गैंग की गतिविधियों और संपर्कों पर महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।

इसी बीच, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में सोमवार को एक अन्य वारदात में पुरानी रंजिश के चलते नितेश नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त हथियार और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। Delhi News