Chhath Mahaparva 2025: रात्रि जागरण में छठ मइया के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, शिव तांडव नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

Hanumangarh News
Chhath Mahaparva 2025: रात्रि जागरण में छठ मइया के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, शिव तांडव नृत्य ने किया मंत्रमुग्ध

उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन

Chhath Mahaparva 2025: हनुमानगढ़। सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ के अंतिम दिन मंगलवार को आस्था, उल्लास और समर्पण का अनूठा समन्वय छठ घाटों पर नजर आया। हनुमानगढ़ में बड़ी तादाद में रहने वाले पूर्वांचलवासी घाटों पर पहुंचे और उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ यह पवित्र पर्व सम्पन्न हो गया। अर्घ्य के बाद व्रती महिलाओं ने पारण किया। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़ा। इससे पहले मंगलवार भोर से व्रती महिलाएं सूर्य के उगने का इंतजार करती रहीं। सूर्य उगा तो ‘उगा हे सूरज देवÓ जैसे गाने हर ओर गूंज उठे। Hanumangarh News

सूर्य के उगते ही सुहागिनों ने अर्घ्य दिया। सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाएं कमर तक गहराई में पानी में खड़ी हो गईं। छठ पूजा समापन पर महिलाओं ने छठ मइया के संगीत गाए। घाट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को अखंड सुहाग का टीका लगाया। महिलाओं ने घाट पर आए जरूरतमंद लोगों को अन्न और प्रसाद देकर विदा किया। वहीं, पूर्वांचलवासी प्रसाद की दऊरी और बांस की बहंगी उठाकर घर लौट गए। चार दिन तक चले पूजा अनुष्ठानों के बाद मंगलवार सुबह ठंडे पानी में डुबकी लगाकर सूर्य पूजा की भव्यता देखते ही बन रही थी। पूर्वांचलवासियों में काफी उत्साह और उमंग देखने को मिला। मंगलवार को व्रती महिलाओं ने घर में भोग लगाकर आसपास और पड़ोसियों में प्रसाद का वितरण किया।

मोहल्ले और नात-रिश्तेदारों के यहां पर ठेकुआ, फल और हलवा आदि भेजा गया। इससे पहले घाटों पर सोमवार रात्रि को भी व्रती रुके रहे। भजनों के जरिए छठी मैया व सूर्यदेव का गुणगान किया गया। घाट पर रंग-बिरंगे बल्बों से आकर्षक सजावट के साथ रोशनी की गई थी। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। लोगों ने कहा कि आस्था का ऐसा भव्य और नव्य पर्व और कोई नहीं है। पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन शाम को डूबते सूरज को अर्घ्य और चौथे दिन मंगलवार सुबह उगते सूरज को पवित्र जल का अर्क देकर पूजा की इतिश्री हुई। श्री छठ पूजा समिति की ओर से जंक्शन में चुंगी नम्बर 8, आईटीआई कॉलोनी में सोमवार रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया।

इस मौके पर राहुल मंडल, विक्की कुमार, गोल्डी, दीपक पाल, राजकुमार, मनीष शाहनी, दीपक शाह, शिवम कुमार, रामकिशन शाह, निखिल गुप्ता, राहुल मंडल, संरक्षक रामपाल जाटव, रोडवेज जयपुर के मुख्य प्रबंधक राकेश राय, रोडवेज हनुमानगढ़ के मुख्य प्रबंधक हामिद अली, श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, एडवोकेट ओम प्रकाश यादव, समिति व्यवस्थाक प्रदीप पाल, संयोजक गुरदेव सिंह जस्सल, बलराम गोदारा, भूपेंद्र लाम्बा, शिव कुमार, उपाध्यक्ष खजान पाल, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, सचिव भरत कुमार, संगठन मंत्री रामखेलावन दास, शिव शंकर दास, प्रवक्ता निखिल गुप्ता, पारसनाथ, प्रचार मंत्री रामायण कुमार, लालू गुप्ता, उप प्रचार मंत्री बिंदेश्वर शाह, शंकर मंडल, उपसंगठन मंत्री रमेश कुमार, रामू राय, रामूदास, ओम प्रकाश, मलख सिंह गोदारा, हर्ष गोदारा आदि ने पूजा-अर्चना कर जागरण की शुरुआत की। पंडित नंदू शर्मा की ओर से पूजा करवाई गई।

जागरण में सुनीता बागड़ी श्रीगंगानगर, शिवगुणसागर हनुमानगढ़, कुमार नरेश हनुमानगढ़ ने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिव तांडव नृत्य ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिव शक्ति ग्रुप हनुमानगढ़ की ओर से झांकियां सजाई गईं। घाट पर साजन बंसल और मदन शाक्य की ओर से भव्य आतिशबाजी की गई। Hanumangarh News