11 विद्यालयों व 4 कॉलेजों के 304 कैडेट्स ले रहे देशभक्ति और अनुशासन की सीख
NCC cadets in annual training camp: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, हिसार द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-168 का शुभारंभ 29 अक्टूबर 2025 को श्री कृष्णा परनामी पब्लिक स्कूल, शिवानी मंडी, भिवानी में हुआ। यह शिविर 7 नवंबर 2025 तक चलेगा। इस शिविर में 11 विद्यालयों और 4 महाविद्यालयों के लगभग 304 कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जिनमें शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज, सरसा की एनसीसी कैडेट्स ने भी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई है। Sirsa News
शिविर का शुभारंभ कैंप कमांडेंट एस. श्रीनिवासन (वीएम ग्रुप कैप्टन) द्वारा एनसीसी ध्वज फहराने और एनसीसी गान के साथ किया गया। उन्होंने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन केवल शब्द नहीं, बल्कि जीवन का पथप्रदर्शक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और तकनीकी दक्षता का विकास करते हैं।
7 नवंबर 2025 तक चलेगा यह शिविर | Sirsa News
शिविर में कैडेट्स को ड्रिल, ड्रोन आॅपरेशन, एयरोमॉडलिंग और फायरिंग जैसी गतिविधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूसरे दिन की शुरूआत कैडेट्स ने पी.टी.और व्यायाम सत्र से की, जिसके बाद उन्हें विभिन्न सैन्य एवं तकनीकी अभ्यासों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य कैडेट्स में राष्ट्र सेवा की भावना, टीमवर्क और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की कैडेट्स ने शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सरसा जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है।
शिविर में जेडब्ल्यूओ दीपक बिष्ट, सार्जेंट कर्मेंद्र, सार्जेंट मनोज, सार्जेंट सुनील यादव, सार्जेंट सुनील शर्मा, सार्जेंट संदीप कुमार, सार्जेंट सोनू, जी.सी.आई. प्रिया कुमारी, फ्लाइंग आॅफिसर गोविल जिंदल, एफ.ओ. मनीष कौशल, एस.ओ. सुभाष चंद्र, एस.ओ. मोहित भारद्वाज, टी.ओ. विजय लक्ष्मी, सी.टी.ओ. कोमल, सी.टी.ओ. प्रियंका तथा क्लर्क सुनील कुमार और सुदर्शन कुमार सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। Sirsa News















