शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की बैडमिंटन टीम ने इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में लहराया कॉलेज का परचम

Sirsa News
शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की बैडमिंटन टीम ने इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में लहराया कॉलेज का परचम

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के दम पर जीता प्रथम स्थान

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सी.डी.एल.यू. सरसा द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज बैडमिंटन प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज, सरसा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में यू.टी.डी. सी.डी.एल.यू. सरसा, सी.आर.डी.ए.वी. कॉलेज ऐलनाबाद, एम.पी. गवर्नमेंट कॉलेज डबवाली, जे.सी.डी. विद्यापीठ सरसा और नैशनल कॉलेज सरसा सहित कई कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। Sirsa News

प्रतियोगिता के दौरान शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की टीम ने शानदार खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का परिचय देते हुए सभी मैचों में लगातार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज रिशु तोमर ने पूरी टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की यह सफलता कड़ी मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि कॉलेज की यह टीम आने वाले समय में विश्वविद्यालय और राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन करेगी। Sirsa News