गोद लिए गए मरीज का छह माह तक उठाएंगे पोषण पूर्ण करने का खर्च
nutrition kits distributed: हनुमानगढ़। राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को जंक्शन में लाल चौक के नजदीक स्थित कैनाल कॉलोनी राजकीय चिकित्सालय में टीबी (क्षय) के सौ मरीजों को निक्षय पोषण किट का वितरण किया गया। पोषण किट का वितरण जंक्शन व टाउन शहर के भामाशाहों के सहयोग से किया गया। मौके पर ही मौजूद करीब 70 मरीजों व उनके परिजनों को निक्षय पोषण किट का वितरण किया गया। शेष मरीजों को बाद में किट का वितरण किया गया। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में निरंतर स्क्रीनिंग से लेकर लार जांच का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में करीब 2500 टीबी मरीज पंजीकृत हैं। Hanumangarh News
उसी के तहत निक्षय पोषण किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसके अन्तर्गत टीबी के मरीज को लगातार छह माह तक हर माह पोषण किट का वितरण किया जाता है। इसमें टीबी मरीज के लिए आवश्यक राशन की सामग्री होती है ताकि मरीज के पोषण या आहार में कोई कमी न रहे। उसी कड़ी में जंक्शन व टाउन के भामाशाहों के सहयोग से टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित की गई है। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने कहा कि चूंकि यह इन्फेक्शन पोषण की कमी की वजह से फैलता है।
आमजन से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में निक्षय पोषण योजना से जुड़ें और टीबी रोगी को गोद लेकर उसका पोषण पूर्ण करने के लिए हर माह पांच सौ रुपए यानि छह माह तक तीन हजार रुपए का खर्च उठाने के लिए आगे आएं ताकि टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सके। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत, भामाशाह व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News















