Hanumangarh Junction Incident: हनुमानगढ़। जंक्शन में सोमवार देर रात रेल फाटक के नीचे से कार निकाल कर ले जाते समय वह वाशिंग लाइन पर जा रही रेलगाड़ी की चपेट में आ गई। गनीमत रहा कि रेलगाड़ी की गति धीमी होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि घटना से घबरा कर चालक अचेत हो गया। उसे रेलवे कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मंगलवार को रेलवे पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ जीआरपी थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। Railway Accident News
जंक्शन के चूना फाटक पर हादसा, कार चालक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार (44) पुत्र निहाल सिंह निवासी जयनारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर कार में सवार होकर अबोहर से वापस बीकानेर लौट रहा था। उसके साथ कार में उसकी भतीजी भी थी। जब वह सोमवार रात करीब ढाई बजे हनुमानगढ़ जंक्शन में चूना फाटक के पास पहुंचा तो रेलवे फाटक बंद था। रेल फाटक का अवरोधक थोड़ा ऊंचा है तथा उसे उठाकर भी थोड़ा ऊंचा किया जा सकता है। इसके चलते कार चालक ने वाहन को फाटक के नीचे निकाल लिया। जब वह पटरियां पार कर रहा था तो वाशिंग लाइन पर आई रेलगाड़ी संख्या 54759 की चपेट में आ गया। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रेलगाड़ी धीमी होने के कारण कार सवार लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि उसमें सवार दोनों जने घबरा गए।
रेलवे कर्मचारियों ने रेलगाड़ी रुकवाई तथा कार सवारों को बाहर निकाला। अचेत चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया तथा उसके परिजनों को सूचना दी। मंगलवार सुबह जीआरपी पुलिस ने कार चालक सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि चालक ने पंजाब में हुए शादी समारोह में जाकर आने की जानकारी दी। मेडिकल में चालक के शराब के नशे में होने की बात सामने नहीं आई। इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि कार चालक के खिलाफ गाड़ियों में सवार यात्रियों की जान को खतरा उत्पन्न करने, बंद रेलवे फाटक को तोड़ने और रेल के संचालन में बाधा उत्पन्न करने के आरोप संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चालक को न्यायालय रेलवे बीकानेर में पेश किया जाएगा। Railway Accident News















