सफाई निरीक्षक बदलने की मांग, प्रशासक को सौंपा ज्ञापन
Rajasthan Workers Protest: हनुमानगढ़। सफाई निरीक्षक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को जंक्शन स्थित नगर परिषद उप कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मचारियों ने सफाई निरीक्षक बदलने की मांग की। इस संबंध में नगर परिषद प्रशासक-एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का कहना था कि उनकी ड्यूटी विभिन्न वार्डांे में लगी हुई है। वे कड़ी मेहनत से सफाई कार्य करते हैं। उनकी कभी भी कोई शिकायत नहीं हुई। कई बार रात्रि के समय अचानक किसी कर्मचारी की तबीयत खराब होने या कोई पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से कोई कर्मचारी सफाई निरीक्षक को छुट्टी लेने के लिए सूचित करता है तो सफाई निरीक्षक की ओर से नोटिस भेज दिया जाता है जो अनुचित है। Hanumangarh News
सफाई कर्मचारियों के अनुसार सफाई निरीक्षक की ओर से उन्हें कहा जाता है कि यदि छुट्टी लेनी है तो कार्यालय आकर प्रार्थना पत्र दे व छुट्टी स्वीकृत करवाएं लेकिन कई बार कर्मचारी का स्वास्थ्य इतना ज्यादा खराब होता है या पारिवारिक पारिवारिक परिस्थिति ऐसी बन जाती है कि कर्मचारी को अचानक बाहर जाना पड़ जाता है। उस कठिन स्थिति में कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता व छुट्टी स्वीकृत नहीं करवा पाता।
सफाई कर्मचारियों ने मांग की कि सफाई निरीक्षक को आदेश जारी किया जाए कि यदि सफाई कर्मचारी सफाई निरीक्षक को जरूरी कार्य के लिए दूरभाष पर सूचित कर छुट्टी लेता है तो उसे नोटिस जारी नहीं किया जाए व उसकी छुट्टी मंजूर की जाए। कुछ सफाई कर्मचारी जो कार्यालय में कार्यरत हैं, उन्हें मूल सफाई कार्य पर लगाया जाए। अन्यथा सफाई कर्मचारियों को हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ेगा। इस मौके पर बबीता, गोरादेवी, निर्मला, अशोक कुमार, सुनीता, रवि कुमार, नन्दलाल, चीनू, पार्वती, विक्की कण्डा, शकुंतला, जितेन्द्र, अजय कुमार, सोनू, कौशल्या, भंवरी, प्रमिला, तारादेवी, सुमन, बसेरी, निशा लावा, अनिल सहित दर्जनों सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। Hanumangarh News
आयुक्त ने की समझाइश-वार्ता
सफाई कर्मचारियों की ओर से प्रदर्शन करने की सूचना मिलने पर नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव उप कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों से समझाइश की। इस दौरान हुई वार्ता में आयुक्त ने कहा कि सफाई निरीक्षक व कार्यालय प्रभारी से सफाई कर्मचारी छुट्टी लें। यदि किसी को आकस्मिक कार्य होता है तो जमादार, प्रभारी व सफाई निरीक्षक को अवगत करवा सकते हैं। अगर कोई सफाई कर्मचारी लगातार कुछ दिनों की छुट्टी के लिए जाता है तो लिखित में सूचित करें। Hanumangarh News















