शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने किया कमाल, युवा महोत्सव में विज्ञान मॉडल ने मारी बाजी

Sirsa News
Sirsa News: मॉडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित करते मुख्य अतिथि व नशा मुक्त युवा पर पेंटिंग बनाती छात्रा।

विज्ञान मॉडल के साथ-साथ पेंटिंग और पॉयट्री राइटिंग प्रतियोगिताओं में भी रहा शानदार प्रदर्शन

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Shah Satnam Ji Girls School: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सरसा में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए विज्ञान मॉडल श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय की छात्राओं ने दो नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें से एक ने सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए पहला पुरस्कार जीता। इस वर्ष के विज्ञान मेले में कुल 9 मॉडल प्रदर्शित किए गए,जिनमें 5 संयुक्त और 4 एकल कैटेगरी में थे। प्रतिभागियों के मॉडलों में तकनीकी समझ, नवाचार और समाजोपयोगी सोच की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने विजेता छात्राओं और अध्यापिकाओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय की छात्राएँ न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में, बल्कि नवाचार और विज्ञान के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, जो गर्व की बात है। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन तथा युवा अधिकारिता एवं उधमिता विभाग हरियाणा की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सरसा की अगुवाई में कराया गया। मंगलवार को अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह की ओर से विजेताओं को सम्मानित किया गया।

कृषि आधारित सेंसर मॉडल बना आकर्षण का केंद्र

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राएं समृद्धि, सारा, नवनीता, अर्पिता और केविन ने एग्रीकल्चर मॉइस्चर मॉनिटरिंग सिस्टम नामक मॉडल तैयार किया, जिसने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह मॉडल मिट्टी की नमी मापने वाले स्मार्ट सेंसर पर आधारित है, जो मोबाइल फोन से जुड़ा होता है। सेंसर खेत की नमी मापकर डेटा मोबाइल पर भेजता है और स्वचालित रूप से सिंचाई प्रणाली को चालू या बंद करता है। छात्राओं ने बताया कि इस तकनीक से पानी की बचत के साथ-साथ फसलों की उत्पादकता भी बढ़ेगी।

सेंसर आधारित ट्रैफिक सेफ्टी मॉडल ने भी खींचा ध्यान

दूसरा मॉडल सेंसर सिस्टम से नियंत्रित लोड कंट्रोल एंड ट्रैफिक सेफ्टी मॉडल था, जिसे संचिता ग्रुप की पाँच छात्राओं ने तैयार किया। इनमें संचिता के अलावा अंशमीत, ख्याती, सोनम व संजना शामिल है। इस मॉडल में लगा सेंसर वाहन के भार और गति को मापता है। जैसे ही कोई वाहन अधिक भार या तेज गति से गुजरता है, तो सड़क में लगा सेंसर सक्रिय होकर बेरियर बंद कर देता है और वाहन को रोक देता है। इसका उद्देश्य ओवरलोडिंग और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम है। वहीं मॉडल स्कूल के विज्ञान विभाग की यशिका, राजू बाला, सुषमा व विपुल आदि अध्यापिकाओं के सहयोग से बनाए गए।

कला व साहित्य में भी चमकीं शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राएँ

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने विज्ञान मॉडल के साथ-साथ पेंटिंग और पॉयट्री राइटिंग प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन किया। पॉयट्री राइटिंग में वंदिता कस्वां ने अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति से सबका मन मोहते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हरमनजोत द्वारा नशा मुक्त युवा विषय पर बनाई गई पेंटिंग ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और उसे भी तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:– Punjab News: पंजाब की इस योजना ने रचा इतिहास, जानकर आप भी हो जाओगे हैरान