सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर में तीन दिवसीय स्काउट्स एंड गाइड्स प्रशिक्षण कैंप का भव्य शुभारंभ

Meerapur
Meerapur सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर में तीन दिवसीय स्काउट्स एंड गाइड्स प्रशिक्षण कैंप का भव्य शुभारंभ

मीरापुर।(सच कहूं/कोमल प्रजापति) सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट्स एंड गाइड्स प्रशिक्षण कैंप का भव्य उद्घाटन हुआ। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित इस ‘कोमल पद शिविर’ में कक्षा तीन से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट ध्वज के हस्तांतरण और उसे गरिमापूर्ण रूप से फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के ए.एस.ओ.सी. अंकित चौधरी ने विद्यार्थियों को स्काउट-गाइड प्रशिक्षण की मूल भावना, उद्देश्यों और नियमों से अवगत कराया। स्काउट गाइड प्रशिक्षक अभिषेक माथुर ने स्काउट ध्वज से संबंधित नियमों और उसकी गरिमा बनाए रखने के कर्तव्यों को विस्तार से समझाया।

UP Expressway News: उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे हैं 8 नए हाईटेक एक्सप्रेसवे, 30 जिलों की बदल जाएगी किस्मत

प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स का आदर्श वाक्य “हमेशा तैयार रहो” विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, सेवा और नेतृत्व के मूल सिद्धांत सिखाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से इन मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रबंधक शालविक जैन ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स प्रशिक्षण विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना विकसित करता है। यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर मुदासिम एवं रोहिणी सिबी विशेष रूप से उपस्थित रहे।