PM Kisan Yojana 21st Installment: नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा किसान परिवारों की आय में सहारा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है। इससे पहले 2 अगस्त को 20वीं किस्त वितरित की गई थी, जिसके अंतर्गत लगभग 9.7 करोड़ किसानों के खातों में कुल ₹20,500 करोड़ की राशि भेजी गई थी। PM Kisan Yojana
इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹6,000 की सहायता राशि तीन किस्तों में उपलब्ध कराई जाती है। छोटी एवं सीमांत जोत वाले किसानों को मजबूत आर्थिक आधार प्रदान करने के लिए प्रत्येक किस्त के रूप में ₹2,000 सीधे उनके बैंक खातों में डाले जाते हैं।
21वीं किस्त से संबंधित ताज़ा जानकारी | PM Kisan Yojana
वे किसान जिन्होंने पिछली किस्त के दौरान पोर्टल पर ई-केवाईसी और पंजीकरण प्रक्रिया समय पर पूरी कर ली थी, उन्हें इस किस्त का लाभ मिलने वाला है। योजना के पिछले रिकॉर्ड के अनुसार किस्त का हस्तांतरण सामान्यतः नवंबर के प्रथम सप्ताह में किया जाता है। पिछले वर्ष 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को दी गई थी, जबकि 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी हुई थी। इस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि लाभार्थियों को जनवरी के अंत तक राशि उनके खातों में प्राप्त हो सकती है।
सरकार यह संपूर्ण भुगतान प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) प्रणाली के माध्यम से करती है, जिससे धनराशि बिना किसी मध्यस्थ के सीधे लाभार्थी तक पहुँचती है।
21वीं किस्त की स्थिति कैसे देखें? | PM Kisan Yojana
- जिन किसानों को किस्त का इंतज़ार है, वे PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइटपर जाकर अपनी स्थिति की जाँच कर सकते हैं।
- ध्यान रहे, बैंक खाते में किस्त प्राप्त करने के लिए किसान का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है।
- किन किसानों को लाभ नहीं मिलेगा?
वे किसान जो योजना के बहिष्करण मानदंडों में आते हैं, उन्हें किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं—
- 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदने वाले किसान
- ऐसे परिवार जहाँ एक से अधिक सदस्य योजना में नामांकित हैं (जैसे पति-पत्नी दोनों, या वयस्क एवं नाबालिग सदस्य एक साथ)
- वे लाभार्थी जिनके दावों में विसंगतियाँ पाई गई हैं—ऐसे मामलों में सत्यापन पूरा होने तक भुगतान रोका गया है
- किसान अपनी पात्रता एवं किस्त की स्थिति किसान ई-मित्र चैटबॉट या KYS (Know Your Status) विकल्प के माध्यम से भी देख सकते हैं।
पीएम किसान लाभार्थी सूची
प्रत्येक किस्त जारी होने से पहले सरकार लाभार्थी सूची को अपडेट करती है।
किसान वेबसाइट पर जाकर अपना राज्य, जिला, उप-ज़िला, ब्लॉक और गाँव चयन कर सकते हैं और देख सकते हैं कि उनका नाम लाभार्थियों में शामिल है या नहीं। PM Kisan Yojana















