नाली विवाद में मां-बेटे पर हमला, निकाली जातिसूचक गालियां

Hanumangarh News
Sanketik photo

पड़ोसियों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। घर के आगे बनी नाली में कूड़ा-करकट व मिट्टी आदि डालकर अवरोध उत्पन्न करने की बात को लेकर अड़ोस-पड़ोस में रह रहे दो परिवारों में चल रहा विवाद मारपीट तक पहुंच गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मां-बेटे पर हमला कर दिया और जातिसूचक गालियां निकाली। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में एससीएसटी एक्ट व बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

एससीएसटी कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में विनोद (26) पुत्र इन्द्राज नायक निवासी वार्ड 11, गांव उत्तमसिंहवाला ने बताया कि उसके पड़ोस में गुरमीत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह, कर्मजीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह कुम्हार निवास करते हैं जो झगड़ालु प्रवृति के हैं। उसके घर के आगे ग्राम पंचायत की ओर से पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण किया हुआ है। गुरमीत सिंह व उसकी पत्नी कर्मजीत जान-बूझकर कूड़ा-मिट्टी इत्यादि डालकर नाली में अवरोध पैदा करते हैं। मना करने पर लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।

11 सितम्बर की सुबह करीब दस बजे कर्मजीत कौर व उसके पुत्र मनोज ने पानी निकासी के लिए घर के बाहर बनी नाली में मिट्टी डालकर पानी की निकासी बंद कर दी। इस पर उसने मिट्टी नाली से बाहर निकालकर पानी की निकासी पुन: चालू कर दी। इसके बाद अपराह्न करीब तीन बजे वह अपनी माता के साथ अपने चाचा के घर की ओर जाने लगे तो कर्मजीत कौर, कर्मजीत कौर की माता, पुत्री अमनदीप घर से बाहर निकलकर गली में आ गए तथा उसे व उसकी माता का रास्ता रोककर गालियां निकालने लगे। उन्होंने गाली-गलौज करने से मना किया तो कर्मजीत कौर ने कस्सी से उसकी माता पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। इस पर उसने आगे होकर कस्सी पकड़ ली, तभी मनोज व गुरमीत सिंह भी आ गए। इन्होंने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की।

विनोद, गुरमीत सिंह ने उसकी माता को धक्का देकर जमीन पर गिरा लिया व बाल नोंच दिए। अमनदीप कौर व कर्मजीत कौर की माता ने उसकी माता की कमर व मुंह पर थप्पड़-मुक्के मारे। उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो मौके पर उसका चाचा कृष्णलाल, पवन पटवारी, बीरूराम आदि आ गए। इनके सामने मनोज, गुरमीत सिंह व कर्मजीत कौर ने उन्हें जातिसूचक गालियां निकालकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। कृष्णलाल आदि ने ललकारा व बीच-बचाव किया तो यह मारपीट करने वाले मौके से चले गए।

सूचना पर सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया व आस-पड़ौस से पूछताछ की तथा मारपीट करने वालों को थाना आने के लिये कहा। पुलिस के चले जाने के बाद सन्दीप पुत्र गुरमीत, कालू सिंह पुत्र तेजा सिंह, कान्ता सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह ने उनके घर के बाहर खड़े होकर जातिसूचक गालियां निकाली व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण की जांच एससीएसटी सैल सीओ रणवीर साईं कर रहे हैं। Hanumangarh News