मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: पुलिस ने भैंसा बुग्गी दौड़ की अवैध तैयारी कर रहे सात युवकों को गिरफ्तार करते हुए छह दोपहिया वाहन जब्त किए हैं। पुलिस को शुक्रवार, 7 नवंबर को सूचना मिली थी कि कुतुबपुर झाल के पास कुछ युवक भैंसा बुग्गी दौड़ की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी को पकड़ लिया। Mirapur News
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रईयान पुत्र इरफान निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना मीरापुर, समीर पुत्र दिलशाद निवासी कुतुबपुर थाना मीरापुर, विपिन पुत्र पप्पू निवासी करनावल थाना सरधना मेरठ, बादल पुत्र वेदगिरी निवासी भूम्मा रोड थाना मीरापुर, मुनीर पुत्र मन्सूर निवासी सटला थाना मवाना मेरठ, माज पुत्र राशिद निवासी सटला थाना मवाना मेरठ तथा साद पुत्र आरिफ निवासी सटला थाना मवाना मेरठ के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से छह दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं, जिनका उपयोग दौड़ आयोजन में किया जा रहा था। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध शांति भंग की धाराओं में चालान कर न्यायालय भेजा गया है। Mirapur News
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक शर्मा, उपनिरीक्षक मोहित कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल सचिन कुमार, मनवीर तथा राजेश कुन्तल शामिल रहे।
थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे और जनमानस में सुरक्षा की भावना मजबूत हो।
यह भी पढ़ें:– Maharashtra: 600 किलोमीटर दूर जाकर मंदबुद्धि व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया















