भगवंत इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में बी.एससी. नर्सिंग 7वें सेमेस्टर का शत-प्रतिशत परिणाम घोषित

Mirapur News
Mirapur News: भगवंत इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में बी.एससी. नर्सिंग 7वें सेमेस्टर का शत-प्रतिशत परिणाम घोषित

संध्या सिंह प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय, शिवानी एवं तानिया तृतीय स्थान पर रहीं

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Bhagwan Mahavir Institute: भगवंत इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में बी.एससी. नर्सिंग 7वें सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें कॉलेज ने 100 प्रतिशत सफलता प्राप्त की। इस उत्कृष्ट उपलब्धि से पूरे संस्थान में हर्ष का वातावरण है। Mirapur News

कॉलेज की छात्रा संध्या सिंह ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि रोहित कुमार ने 73 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और शिवानी एवं तानिया त्रिपाठी ने 72 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्या डॉ. विजया डी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने न केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि नर्सिंग के मूल सिद्धांत—सेवा, संवेदना और समर्पण—को भी आत्मसात किया है। Mirapur News

को-डायरेक्टर डॉ. पुष्पनील वर्मा ने कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी, वहीं डायरेक्टर डॉ. अनुराग विजय अग्रवाल ने कहा कि संस्थान नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता को उच्चतम स्तर पर बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी प्रतिभा चौहान, नेहा रानी, विजेंद्र सैनी, शालिनी कपूर, रमा मलिक, राजा चौधरी, रिया चौहान सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– भैंसा बुग्गी दौड़ की तैयारी करते समय 7 अभियुक्त गिरफ्तार, 6 दोपहिया वाहन जब्त