India GDP: देश की जीडीपी चालू वित्त वर्ष में 6.8 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ेगी, सीईए ने किया दावा

India GDP News

India GDP Growth: मुंबई। देश की आर्थिक प्रगति को लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंत नागेश्वरन ने शुक्रवार को आशावाद व्यक्त किया। उनका कहना है कि जीएसटी दरों में कमी और आयकर राहत से उपभोग बढ़ा है, जिसके परिणामस्वरूप चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत से अधिक रहने की पूरी संभावना है। India GDP News

मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि वैश्विक आर्थिक अस्थिरताओं के बावजूद भारत का निजी पूंजी निवेश (Private Capex) लगातार मजबूत हो रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरी तिमाही के आँकड़ों के बाद विदेशी निवेश में तेजी आई है, जो अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है।

सीईए ने यह भी कहा कि चालू वर्ष के पहले पाँच महीनों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले दो वर्षों की तुलना में काफी अधिक है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2025 निजी पूंजी निवेश के लिहाज से उल्लेखनीय रहा और निवेश गतिविधियाँ लगातार बढ़ रही हैं।

नागेश्वरन ने मजबूत नियामकीय ढाँचे और कानूनी सुधारों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भारत को घरेलू विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं से मजबूती से जुड़ने के प्रयास तेज करने होंगे।

अमेरिका और भारत के बीच लंबित टैरिफ समझौते पर उन्होंने कहा कि यह फैसला शीघ्र ही अंतिम रूप ले सकता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हाल के महीनों में बढ़ा घरेलू उपभोग और कंपनियों द्वारा प्राथमिक बाज़ार से जुटाई गई बड़ी राशि निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है। India GDP News