
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: राजगढ थाने के गांव राघा छोटी के पास गुरूवार व शुक्रवार की रात्रि को गांव कासनी से हमीरवास बारात में जा रहे बारातियों की स्कॉर्पियो गाड़ी को तेजगति व लापरवाही से चलाकर चालक द्वारा पलटाने के कारण दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छ: जने घायल हो गये, जिन्हें पहले राजगढ के सरकारी अस्पताल व एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया गया है। वहीं प्रकरण में स्कॉर्पियो गाड़ी के पलटने के सूूचना पर एएसपी किशोरीलाल, राजेश कुमार सिहाग सीआई राजगढ व महेन्द्र कुमार हेड कास्टेबल मौके पर पहुंचे तथा घटना का जायजा लिया।
वहीं शुक्रवार को मामला दर्ज होने के बाद प्रकरण का अनुसंधान अधिकारी रामावतार मीणा एसआई व महेन्द्र कुमार हैड कानि ने मृतको का पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं दर्ज मामले के बाद दोहपर एक बजे मिली जानकारी में राजगढ थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि सतवीर पुत्र रेखाराम जाट उम्र 55 साल निवासी गागड़वास पुलिस थाना राजगढ जिला चूरू ने मामला दर्ज करवाया है कि कल दिनांक 06 अक्टूबर 2025 उसके परिवार के सदस्य कासनी से हमीरवास शादी में जा रहे थे,जो वाहन स्कॉर्पियो एचआर 10 एके 5493 मे सवार थे, जिसको प्रवीण पुत्र जयसिंह निवासी गागडवास चला रहा था। उक्त वाहन में चालक के अलावा कृष्ण पुत्र पृथ्वीसिंह जाट निवासी गागडवास, सोमवीर पुत्र रामकिशन जाट निवासी बिड़ोला (हरियाणा) तथा सुरेन्द्र पुत्र मस्तान सिंह, अनुराग पुत्र
सुखलाल, सुमित पुत्र विनोद, रवि पुत्र दलवीर गाड़ी में सवार थे। आरोप है कि वाहन चालक प्रवीण ने उक्त वाहन को बहल से राजगढ़ सडक मार्ग पर वक्त रात्रि 9 बजे राघा छोटी गांव में गउशाला के पास तेजगति व लापरवाही से चलाकर पलटी मरवा दी, जिसमे सभी के चोटे आई, जिसमें कृष्ण पुत्र पृथ्वीसिंह जाट निवासी गागडवास व सोमवीर पुत्र रामकिशन जाट निवासी बिड़ोला (हरियाणा) की मृत्यु हो गई तथा अन्य को हिसार के अस्पतालों में रैफर करने पर भर्ती करवा रखा है। वहीं रिपोर्ट में बताया है कि वाहन चालक प्रवीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जावे। राजगढ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा प्रकरण का अनुसंधान रामावतार उनि के सुपर्द की गई है। शुक्रवार दोपहर को मृतको दोनो का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– मंदबुद्धि महिला व मासूम बालक को परिजनों तक पहुंचाया














