कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: झाड़खेड़ी गांव में 15 माह पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा न होने पर पीड़ित अधिवक्ता ने एसपी शामली को प्रार्थना-पत्र दिया है। पीड़ित अधिवक्ता ने घटना का शीघ्र खुलासा न होने पर मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव व गृहमंत्री को पत्र भेजने की बात कही है। Kairana News
शुक्रवार को क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी निवासी अवधेश सैनी एडवोकेट ने एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह को प्रार्थना-पत्र दिया है। बताया कि विगत 09/10 अगस्त 2024 की रात्रि अज्ञात चोरों ने उसके घर पर धावा बोलकर करीब तीस लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व लाइसेंसी बंदूक चोरी कर ली थी। घटना का मुकदमा कैराना कोतवाली पर दर्ज है। पत्र में बताया गया है कि घटना को 15 माह का समय बीत चुका है, लेकिन कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम चोरी की घटना का खुलासा नही कर पाई है।
पुलिस चोरी की घटना में शामिल किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है और न ही चोरी किया गया सामान बरामद कर सकी है। घटना के बाद से ही वह और उसका परिवार दहशत के साये में जी रहा है। पत्र में घटना का खुलासा कराकर आरोपियों को गिरफ्तार कराने तथा चोरी हुआ सामान बरामद कराने की गुहार लगाई गई है। साथ ही, अधिवक्ता ने घटना का शीघ्र खुलासा न होने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव व गृहमंत्री को पत्र लिखने की बात कही है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– राघा छोटी के पास बारातियों की गाड़ी को चालक द्वारा पलटी मरवाने से दो बारातियों की मौत व छ: घायल, हिसार रेफर















