राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करण्डी में राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम के 150 वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित

Jakhal News
Jakhal News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करण्डी में राष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम के 150 वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: खंड जाखल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करण्डी में प्राचार्य डॉ. सज्जन कुमार अध्यक्षता में राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम के 150 वीं वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम सामूहिक रूप से गाया गया।इस कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक कृष्ण चंद पीजीटी हिन्दी द्वारा किया गया। Jakhal News

उन्होंने बंदे मातरम के महान रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्यायू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय गीत’ वन्दे मातरम की महत्वत्ता व इतिहास के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन किया। बताया की इस वर्ष 7 नवंबर 2025 को बंदे मातरम की रचना को 150 वर्ष पूरे हो गए। यह राष्ट्रीय गीत ही नहीं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है, जिस्म न केवल आजादी की लड़ाई में नई जान फूंकी बल्कि भारतीय भाषाओं के साहित्य को मजबूती देते हुए नए आयाम प्रदान किए।

यह भी पढ़ें:– Punjab News: मान सरकार ने दिया 10,000+ गाँव के युवाओं को ‘बॉस’ बनने का मौका! 3000 बस रूट्स से रोज़गार और कनेक्टिविटी का ‘डबल इंजन’ चालू!