India Australia T20 Series 2025: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला शनिवार को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। वर्तमान में भारत 2-1 से बढ़त बनाए हुए है, इसलिए यह मैच मेहमान टीम के लिए सीरीज पर कब्जा जमाने का बेहद अहम मौका लेकर आया है। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहला परिणामपूर्ण मुकाबला जीतकर बढ़त बनाई, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो मैच अपने नाम कर लिए। अब अंतिम मुकाबला रोमांच के चरम पर पहुंच चुका है। India-Australia T20
वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया इस टी20 सीरीज को हर हाल में जीतकर संतुलन बनाना चाहेगी। हालांकि ब्रिस्बेन में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। बल्लेबाजी में भारत को अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव से अच्छे प्रदर्शन की आस है। वहीं गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती अहम भूमिका निभा सकते हैं।
ब्रिस्बेन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी, जबकि गेंदबाजी में नाथन एलिस और एडम जांपा टीम की उम्मीदों के केंद्र में रहेंगे। ब्रिस्बेन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां उछाल और गति दोनों मिलते हैं, जिससे शुरुआती ओवर काफी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। बिग बैश लीग के दौरान इस मैदान पर कई बार बड़े स्कोर बन चुके हैं, इसलिए दर्शकों को हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
दोनों देशों के बीच अब तक हुए टी20 मुकाबलों में भारत का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। साल 2007 से अब तक खेले गए 36 टी20 मैचों में भारत ने 22 जीत हासिल की हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 12 मैचों में जीत मिली है। दो मुकाबले बिना नतीजे के समाप्त हुए। India-Australia T20
भारत की संभावित टीम
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम | India-Australia T20
मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जांपा, मैथ्यू कुह्नमैन, मिचेल ओवेन, महली बियर्डमैन।















