Vande Bharat Trains: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। जैसे ही पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई, स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों और स्थानीय नागरिकों ने “हर-हर महादेव” के जयकारों के साथ उत्साह व्यक्त किया। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। Vande Bharat Trains
नए रूटों पर शुरू की गई इन ट्रेनों में बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रेन न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह मार्ग कई प्रमुख तीर्थस्थलों को जोड़ता है। प्रधानमंत्री का वाराणसी स्टेशन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक स्वागत किया, जिसके बाद पीएम मोदी ने चारों नई ट्रेनों को रवाना किया। ये ट्रेनें बनारस–खजुराहो, लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली और एर्नाकुलम–बेंगलुरु मार्गों पर नियमित रूप से चलेंगी।
बनारस–खजुराहो वंदे भारत से धार्मिक यात्राओं को नई गति मिलने की उम्मीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे थे। शाम को उनका विशेष विमान बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जहाँ से वे सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू अतिथि गृह पहुँचे। मार्ग में अनेक स्थानों पर स्थानीय नागरिकों व कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाएँ और नारों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी कार से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस से धार्मिक यात्राओं को नई गति मिलने की उम्मीद है। यह आधुनिक ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे प्रमुख स्थलों को तेज़ और सुविधाजनक ढंग से जोड़ती है। यात्रा समय में लगभग दो घंटे से अधिक की बचत के साथ यह एक्सप्रेस यात्रियों को अधिक सुरक्षित, आरामदायक और अत्याधुनिक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी। Vande Bharat Trains















