खुशखबरी, हरियाणा के इस जिले को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये, सरकारी ने इस काम के लिए किए मंजूर

Kaithal
Kaithal खुशखबरी, हरियाणा के इस जिले को मिलेंगे 20 करोड़ रुपये, सरकारी ने इस काम के लिए किए मंजूर

कैथल सच कहूँ /कुलदीप नैन | पुराने अस्पताल में बनने वाले 100 बेड के जच्चा-बच्चा अस्पताल की निर्माण प्रक्रिया तेज हो गयी है। निर्माण प्रक्रिया के तहत 20 करोड़ की राशि मंजूर हो चुकी है | अस्पताल की ड्राइंग मुख्यालय से लोक निर्माण विभाग के पास आ चुकी है, जिसके बाद विभाग द्वारा इसका एस्टीमेट बनाकर दिया जायेगा | प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीद है उम्मीद है जल्द ही इस जच्चा बच्चा अस्पताल का निर्माण भी शुरू हो जायेगा |

इसके साथ ही जच्चा-बच्चा केंद्र अस्पताल के निर्माण के बाद यहां पर निकु वार्ड भी अलग से बनाया जाएगा | जिसमे अलग से बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति भी होगी। इस समय यहां नवजात बच्चों व डिलीवरी के लिए सुविधा न होने के कारण लोगों को नया अस्पताल में जाना पड़ता है। इसके निर्माण से बच्चों के इलाज की जो सुविधाए रोहतक व चंडीगढ़ पीजीआई में मिलती है , वो यही मिलनी शुरू हो जाएगी जिससे लोगों को निजी अस्पतालों के अधिक खर्च से तो निजात मिलेगी ही साथ अन्य बाहरी जगहों पर भी नहीं जाना पड़ेगा |व

बता दें कि पुराने अस्पताल में यह जच्चा-बच्चा अस्पताल करीब दो एकड़ जगह में बनाया जायेगा। यहां नवजात बच्चों व गर्भवती महिलाओं की जांच व डिलीवरी हो सकेगी। इसके बनने से शहर वासियों को घर के नजदीक ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी। अस्पताल निर्माण के लिए नक्शा पास हो चुका है। पुराना अस्पताल परिसर में इस समय सिविल सर्जन कार्यालय व टीबी उन्मूलन केंद्र स्थापित किया गया है।

पुराने अस्पताल का भवन इस समय पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। वहीं, इस भवन में चल स्वास्थ्य विभाग का वेयर हाउस, शहरी स्वास्थ्य केंद्र व प्रसूति केंद्र को काफी समय पहले ही शिफ्ट किया जा चुका है। जिला नागरिक अस्पताल में इस समय 300 बेड हैं। इसमें 200 बेड अस्पताल परिसर और 100 बेड यहां स्थापित किए गए पोर्टेबल अस्पताल के हैं। अब जच्चा-बच्चा अस्पताल के बनने के बाद शहर में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और यहां कुल 400 बेड के अस्पताल बन जाएंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2011 के बाद नागरिक अस्पताल यहां से सेक्टर-18 में बनाई गयी नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया था।

20 करोड़ का बजट मंजूर : डॉ. विकास धवन

पुराना अस्पताल परिसर में बनने वाले 100 बेड के जच्चा-बच्चा अस्पताल के 20 करोड़ के बजट की मंजूरी मिल चुकी है | लोक निर्माण विभाग के पास मुख्यालय से ड्राइंग भेजी जा चुकी है। यह करीब दो एकड़ में बनेगा | जल्द ही इस पर कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
– डॉ. विकास धवन, डिप्टी सिविल सर्जन, कैथल।