कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली में कार्यरत साइबर सेल की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में बैंक खातों से धोखाधड़ी करके निकाली गई 27,023 रुपये की धनराशि वापस कराई है।
आदर्शमण्डी शामली थानाक्षेत्र के गांव मुंडेट कलां निवासी देवेंद्र उर्फ कल्लू के एयरटेल पेमेंट बैंक से इजहार अहमद नामक व्यक्ति ने फिंगर प्रिंट लगवाकर धोखाधड़ी से 25,985 रुपये निकाल लिए थे। मामले के सम्बंध में पीड़ित की ओर से कोतवाली कैराना पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शनिवार को एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार साइबर सेल की टीम ने मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए पीड़ित की शत-प्रतिशत राशि 25985 रुपये वापिस करा दिए। वहीं, कस्बे के मोहल्ला कलालान निवासी राहत मेहंदी ने कोतवाली पर शिकायत दर्ज कराई थी।
बताया कि किसी अज्ञात ने उसके दोस्त का व्हाट्सएप हैक कर लिया तथा उससे मैसेज करके धोखाधड़ी से ऑनलाइन पांच हजार रुपये का पेमेंट करा लिया। कोतवाली पर कार्यरत साइबर सेल की टीम ने युवक से धोखाधड़ी करके ऑनलाइन ली गई पांच हजार रुपये की राशि होल्ड करा दी, जबकि 1038 रुपये युवक को वापिस कराए। दोनों पीड़ितों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार, कम्प्यूटर ग्रेड-बी अनिल कुमार, कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह तथा समस्त साइबल सेल टीम का आभार व्यक्त किया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Traffic Challan: किलागेट चौकी प्रभारी ने 24 बाइकों के किये चालान, एक सीज















