गोली मारकर की गई थी हत्या, आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई गंभीर मामले
- पुलिस ने विदेशी आकाओं के निर्देश पर चल रहे नेटवर्क को किया बेनकाब
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने जिले के राजा सांसी क्षेत्र में इटली निवासी मलकीत सिंह की हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एक नवंबर को हुई हत्या की जांच के बाद की गई। जानकारी के अनुसार, एक नवंबर 2025 को शाम करीब सात बजे मलकीत सिंह अपने पिता के साथ धारीवाल गांव में खेतों में गेहूं की बुवाई कर रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं। गंभीर रूप से घायल मलकीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। Amritsar News
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम निवासी धारीवाल और करणबीर सिंह निवासी सैसरा कलां के रूप में हुई है। उनके पास से एक विदेशी निर्मित .30 कैलिबर पीएक्स5 पिस्तौल, एक .30 कैलिबर पिस्तौल, एक विदेशी .45 कैलिबर पिस्तौल, एक .32 कैलिबर पिस्तौल और एक रिवॉल्वर सहित 20 कारतूस बरामद किए गए हैं। यादव ने बताया कि बिक्रमजीत सिंह केएलएफ से जुड़ा है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर विस्फोटक अधिनियम, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। वह 2018 में राजा सांसी स्थित एक धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था। बिक्रमजीत के खुलासे पर पुलिस ने करणबीर सिंह को कुकरांवाला के पास अड्डा से गिरफ्तार किया। Amritsar News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: इलाज के लिए पति के साथ अस्पताल जा रही गर्भवती महिला की सड़क हादसे में मौत















