फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। Vande Bharat Express: उत्तर रेलवे की फिरोजपुर से नई दिल्ली के बीच शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बरनाला जिले में ठहराव की मांग तेज हो गई है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस हाई-स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, लेकिन जब यह ट्रेन बरनाला रेलवे स्टेशन पर बिना रुके दिल्ली के लिए रवाना हो गई, तो स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में निराशा फैल गई। Firozpur News
रेलवे विभाग के अनुसार, ट्रेन संख्या 26461-26462 फिरोजपुर-नई दिल्ली वाया फरीदकोट-बठिंडा चलेगी और यह इस मार्ग की सबसे तेज ट्रेन होगी, जो छह घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। इसका ठहराव फरीदकोट, बठिंडा, धूरी, पटियाला, अंबाला कैंट, पानीपत और नई दिल्ली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रहेगा। यह ट्रेन सुबह 7:35 बजे फिरोजपुर से रवाना होकर दोपहर 2:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी, जबकि वापसी में शाम 4 बजे दिल्ली से चलकर रात 10:35 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।
भदौड़ क्षेत्र के भाजपा प्रभारी कैप्टन गुरजिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि बरनाला एक बड़ा व्यापारिक केंद्र है, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों व्यापारी दिल्ली की ओर यात्रा करते हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मांग को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाएंगे और प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष तथा प्रदेश प्रभारी के माध्यम से केंद्र सरकार से ठहराव की मांग करेंगे। Firozpur News
यह भी पढ़ें:– हत्या मामले में दो आरोपी अमृतसर से गिरफ्तार, पांच हथियार बरामद















