यूनिवर्सिटी कॉलेज बेनड़ा में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Dhuri News
Dhuri News: यूनिवर्सिटी कॉलेज बेनड़ा में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

पंजाब सरकार ने व्यापार के लिए बनाया अनुकूल वातावरण: चेयरमैन दलवीर ढिल्लों

धूरी (सच कहूँ/रवि गुरमा)। University College, Benra: यूनिवर्सिटी कॉलेज बेनड़ा में स्टार्टअप पंजाब के सहयोग से युवाओं के लिए उद्यमिता और व्यापारिक कार्यों की शुरूआत के अवसर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों मुख्य अतिथि और पंजाब सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक दीपइंदर ढिल्लों विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। Dhuri News

चेयरमैन दलवीर ढिल्लों ने कहा कि दुनिया के सफल उद्यमी कठिन परिश्रम से अपनी मंजिल तक पहुंचे हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया है। उन्होंने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य पंजाब का समग्र विकास है, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विशेष अतिथि दीपइंदर ढिल्लों ने पंजाब सरकार द्वारा व्यापारिक क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने उद्यमियों को सहायता देने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिनका लाभ उठाकर युवा अपने व्यवसाय की शुरूआत कर सकते हैं।

तलवंडी साबो के गुरु काशी कैंपस से सहायक प्रोफेसर डॉ. विकास दीप ने उद्यमिता और व्यापारिक कार्यों के अर्थ को स्पष्ट करते हुए नीति बाजार, उद्योग और कंपनियों के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। दूसरे वक्ता अभिषेक शर्मा ने व्यापार और मार्केटिंग के बिंदुओं पर बोलते हुए कहा कि व्यापारिक क्षेत्र में लोगों की भावना को समझते हुए बदलाव आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि मूल समस्याओं की पहचान कर ही व्यापार की शुरूआत की जानी चाहिए।

275 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा | Dhuri News

कार्यशाला में कुल 275 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंत में डायरेक्टर, कॉन्स्टीचुएंट कॉलेज डॉ. अमर इंदर सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित भी किया। कार्यशाला के प्रबंधन सचिव डॉ. गगनदीप सिंह और डॉ. अमिता जैन के अलावा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. परमजीत कौर, डॉ. जसबीर सिंह, डॉ. करमजीत सिंह, प्रो. गुरबख्शीस सिंह, प्रो. रामफल शर्मा, प्रो. अमनीत सिंह, रूपाली गर्ग और समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– हत्या मामले में दो आरोपी अमृतसर से गिरफ्तार, पांच हथियार बरामद