ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला- बच्चों की रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया

Jakhal News
Jakhal News: ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला — बच्चों की रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल, बलरां में शानदार बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, गणेश वंदना और ज्योति प्रज्वलन के साथ हुई।

मेले के दौरान बच्चों ने रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। विद्यालय का पूरा परिसर संगीत, हंसी और रंगों से गूंज उठा। Jakhal News

इस अवसर पर एस.डी.एम. मूनक श्री सूबा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन श्री सुरेश मित्तल ने की। प्रिंसिपल हरप्रीत कौर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बाल मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

मेले में विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विभिन्न खेलें, मॉडल प्रदर्शनी और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की।

मुख्य अतिथि श्री सूबा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में सोशल मीडिया का सही उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है। युवाओं को चाहिए कि वे इसका दुरुपयोग न करें, बल्कि इसे सकारात्मक दिशा में प्रयोग करें।

कार्यक्रम का संचालन कविता, विरेन्द्र, मीनाक्षी, संदीप और कल्पना ने किया, जबकि छात्राओं हरसिमरत, जसलीन, जैस्मीन, ख्याति और अर्शप्रीत ने सहयोग दिया। Jakhal News

इस अवसर पर नगर परिषद जाखल की पूर्व प्रधान श्रीमती कृति मित्तल, राधेश्याम मित्तल, राहुल मित्तल, विकास कांसल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में क्रिकेट विश्व कप फाइनल की ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ शेफाली वर्मा का हुआ सम्मान