मैनेजर बोले स्ट्रांग रूम में सैंसर के समक्ष कोई जानवर आने से बजे थे सायरन
ओढ़ां,राजू। ओढां में स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा (Sarva Haryana Gramin Bank branch) में रविवार को अवकाश के दौरान अचानक सायरन बजने से लोगों में हडकंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। कुछ देर में ब्रांच मैनेजर के पास फोन की घंटियां बजनी शुरू हो गइ। सूचना के बाद ओढां पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जब निरीक्षण किया तो सब कुछ ठीक पाया। रविवार अवकाश के चलते बैंक बंद था। Sirsa News
दोपहर को अचानक बैंक के बाहर लगे सायरन बजना शुरू हो गए, जिसके बाद लोगों में भय की सी स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना के बाद ओढां पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जब स्थिति का जायजा लिया तो पाया कि बैंक बंद था। वहीं सूचना मिलते ही ब्रांच मैनेजर ने भी अन्य कर्मचारियों को फोन कर जानकारी ली। कुछ देर बाद में सायरन अपने आप ही बंद हो गए। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। ब्रांच मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि की बैंक में स्ट्रांग रूम में सेंसर लगे हुए हैं जो हर समय एक्टिव रहते हैं, सेंसर के समक्ष अचानक कोई जानवर आ जाने के कारण सायरन बजाने शुरू हो गए थे, उन्होंने फोन पर जानकारी ले ली है सब कुछ ठीक है। Sirsa News















