Encroachment Removal Drive: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद प्रशासन सोमवार से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने जा रहा है। इस दौरान सबसे पहले डबवाली रोड, हिसार रोड, बरनाला रोड और आंबेडकर चौक से शाह सतनाम जी चौक तक कार्रवाई की जाएगी। एक साल बाद नगर परिषद फिर से इस अभियान को युद्धस्तर पर चला रही है। नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार सड़कों पर जनरेटर, होर्डिंग बोर्ड, पिल्लर और खोखे रखने वालों पर कार्रवाई होगी। पहले ही अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिए जा चुके हैं। Sirsa News
सामान वापस लेने आने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा और दोबारा अतिक्रमण की सूरत में सामान जब्त किया जाएगा। नगर परिषद की टीम क्रेन और जेसीबी मशीनों की मदद से कार्रवाई करेगी। पिछले साल नवंबर में भी इसी तरह का अभियान चलाया गया था, लेकिन एक साल से कार्रवाई न होने पर लोगों ने दोबारा सड़कों पर कब्जा कर लिया है। नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि मुख्य सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी कर दिए गए हैं। सोमवार को कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण हटाया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। Sirsa News















