फ़रीदाबाद में बड़ी आतंकी साज़िश नाकाम, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा डॉक्टर काबू

Delhi Police Special Cell
Sanketik Photo

Faridabad Terrorist Arrested: फरीदाबाद। जम्मू–कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस द्वारा संचालित एक समन्वित अभियान में फरीदाबाद क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम मुजम्मिल बताया गया है, जो पेशे से चिकित्सक है। जानकारी के अनुसार, वह पिछले साढ़े तीन वर्षों से अल-फलाह विश्वविद्यालय परिसर में ही रह रहा था और वहीं से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा था। Faridabad News

सुरक्षा एजेंसियों ने जांच के दौरान लगभग 360 किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद की है। प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिला है कि मुजम्मिल की गतिविधियों का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। उसकी ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक स्विफ्ट कार भी जब्त की है, जो विश्वविद्यालय की एक महिला डॉक्टर के नाम पर दर्ज है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

एक किराए के मकान से अमोनियम नाइट्रेट की भारी मात्रा भी बरामद की

वाहन की तलाशी में सुरक्षा बलों को एक क्रिंकोव असॉल्ट राइफल, तीन मैगज़ीन और 83 कारतूस, साथ ही एक पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगज़ीन, आठ कारतूस और दो खाली खोखे मिले। यह बरामदगी संभावित बड़े षड्यंत्र की ओर संकेत करती है। Faridabad News

मुजम्मिल की जानकारी के आधार पर पुलिस ने धौज क्षेत्र के एक किराए के मकान से अमोनियम नाइट्रेट की भारी मात्रा भी बरामद की, जिसे आठ बड़े और चार छोटे सूटकेसों में छिपाकर रखा गया था। कमरे से 20 टाइमर और 20 बैटरियां भी मिली हैं, जिनका प्रयोग विस्फोटक यंत्र तैयार करने में किया जाता है। पुलिस का मानना है कि यह सामग्री हाल ही में वहां लाई गई थी और किसी गंभीर योजना का हिस्सा थी।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला हाल में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पकड़े गए एक कश्मीरी डॉक्टर से संबंधित जांच से भी जुड़ता है। सहारनपुर में पकड़े गए व्यक्ति पर श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने का आरोप था। दोनों मामलों में कई समानताएं सामने आई हैं, जो किसी बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर सकती हैं। Faridabad News