Firozabad:फिरोजाबाद । थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव हैवतपुर कर्खा में एक मकान में जोरदार धमाका हो गया ।धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए जब लोगों ने घर के बाहर निकाल कर देखा तो एक मकान की छत तथा अन्य हिस्सा ध्वस्त हो गया था । भीषण धमाका होने के चलते मकान के लेंटर गिरने से मकान स्वामी की नीचे दबकर मौत हो गई । घटना के बाद गांव में अफरा तफरी माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर एसएसपी और एसपी ग्रामीण सहित पुलिस फोर्स पहुंच गया। वहीं घटना की बात से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार हेवतपुर कर्खा निवासी जलालुद्दीन 55 साल उर्फ पप्पू पुत्र शहाबुद्दीन अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था, तभी अचानक मकान में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए तो लोगों ने देखा मकान में आग लगी हुई थी और जलालुद्दीन का मकानसे ध्वस्त हो चुका था । घटना की सूचना मिलते ही थाना नसीरपुर पुलिस पहुंच गई कुछ ही देर बाद एसएसपी सौरभ दीक्षित और एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक के बेटे इंसाफ ने बताया कि घर में रखी फ्रिज में आग लग गई थी, इस दौरान सिलेंडर लीकेज हो रहा था जिसके चलते घर में आग लगी और ब्लास्ट हो गया। घटना के बाद से उनकी पत्नी सावरा और बेटों का रो-रो कर बुरा हाल था।
शादियों में आतिशबाजी का कार्य करता था मृतक काम
वही गांव के लोगों ने बताया कि मृतक जलालुद्दीन शादी समारोह में आतिशबाजी चलाने का कार्य किया करता था वही देखा जाए तो घर में कुछ उनके आतिशबाजी भी रखी हुई थी जिसके चलते यह ब्लास्ट हुआ है। फिलहाल पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
क्या बताया एसपी ग्रामीण ने
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि मकान में धमाका होने के चलते एक की मौत हुई है। मृतक शादियों में आतिशबाजी चलाने का कार्य किया करता था। मकान में कई सारे पटाखे और अनार मिले हैं ।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।















