Bengaluru: बेंगलुरु सेंट्रल जेल वीडियो विवाद: भाजपा नेताओं का सीएम के खिलाफ तीखा विरोध मांगा इस्तीफा

Bengaluru News
Bengaluru: बेंगलुरु सेंट्रल जेल वीडियो विवाद: भाजपा नेताओं का सीएम के खिलाफ तीखा विरोध मांगा इस्तीफा

Karnataka BJP protest: बेंगलुरु। बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में कट्टरपंथी बंदियों और आईएसआईएस से जुड़े आरोपियों को विशेष सुविधाएँ मिलने के आरोपों ने कर्नाटक की राजनीति में हलचल मचा दी है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को राज्य भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता—राज्य अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र, विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक, कई विधायक, विधान परिषद सदस्य और पूर्व मंत्री—मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के आवास की ओर कूच कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोककर हिरासत में ले लिया। Bengaluru News

भाजपा नेताओं को बाद में पुलिस बसों में बैठाकर अन्य स्थानों पर भेजा गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तथा गृह मंत्री जी. परमेश्वर से तत्काल इस्तीफे की मांग की। विजयेंद्र ने आरोप लगाया कि बेंगलुरु सेंट्रल जेल “जेल” कम और “मनोरंजन स्थल” अधिक बन चुका है, जहाँ गंभीर मामलों में बंद आरोपी खुली छूट के साथ विलासितापूर्ण जीवन जी रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बंदियों के पास टीवी, मोबाइल फोन, और अनुचित वस्तुएँ तक पहुंच रही हैं और यह सब “सरकारी शिथिलता” के कारण संभव हुआ है।

वीडियो सामने आने के बावजूद सरकार ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया

विजयेंद्र के अनुसार, मीडिया में वीडियो सामने आने के बावजूद सरकार ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा, “यह स्थिति लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है। यदि सरकार ने अब भी कार्रवाई नहीं की, तो देशविरोधी गतिविधियों की जांच प्रभावित होगी।” उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर भी निशाना साधा तथा आरोप लगाया कि जेलों में उपलब्ध विशेष सुविधाएँ कट्टरपंथी कैदियों के लिए “आरामगाह” जैसी बन गई हैं। Bengaluru News

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि जेल परिसर से पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों में फोन कॉल किए जाने की आशंका है, और यदि ऐसा हो रहा है तो यह शासन और खुफिया तंत्र—दोनों पर बड़ा सवाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने पुलिस तंत्र पर राजनीतिक प्रभाव बढ़ाकर कानून व्यवस्था को कमजोर किया है।

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष चलावाड़ी नारायणस्वामी ने भी कहा कि मौजूदा सरकार जेलों को “विशेष मेहमानों” के लिए आरामदायक स्थान बना रही है। भाजपा के एमएलसी सी.टी. रवि ने तंज करते हुए कहा कि “जेलों में मिल रही सुविधाओं के बाद अपराधियों को रिसॉर्ट जाने की जरूरत ही नहीं रह गई।” Bengaluru News