Madhya Pradesh Government: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के अंतर्गत पात्र महिलाओं को प्रदान की जाने वाली मासिक आर्थिक सहायता में वृद्धि करते हुए इसे 1,250 रुपए से बढ़ाकर 1,500 रुपए करने का महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न मंत्रिमंडल की बैठक में इस संशोधन को औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गई। यह योजना मार्च 2023 में 1,000 रुपए प्रतिमाह सहायता से प्रारंभ हुई थी, जिसे सितंबर 2023 में बढ़ाकर 1,250 रुपए किया गया था। अब 250 रुपए की अतिरिक्त वृद्धि के साथ नवंबर 2025 से महिलाओं को 1,500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। Ladli Behna Yojana
मंत्रिमंडल के अनुसार, 12 नवंबर को सिवनी में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान लगभग 1 करोड़ 26 लाख लाभार्थी महिलाओं के खातों में यह सहायता सीधे हस्तांतरित की जाएगी। सहायता राशि में हुई वृद्धि के कारण वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए करीब 1,793 करोड़ 75 लाख रुपए के अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होगी, जिससे कुल संभावित व्यय 20,450 करोड़ 99 लाख रुपए तक पहुंचने का अनुमान है।
‘पीपीपी मॉडल’ के तहत सौर ऊर्जा रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना को स्वीकृति
बैठक में आचार्य शंकर संग्रहालय ‘अद्वैत लोक’ से संबंधित लागत संशोधन प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। पूर्व में स्वीकृत 2,195 करोड़ 54 लाख रुपए की राशि को संशोधित करते हुए इसे बढ़ाकर 2,424 करोड़ 36 लाख रुपए कर दिया गया है। ओंकारेश्वर स्थित एकात्म धाम परियोजना के अंतर्गत आचार्य शंकराचार्य की 108 फीट ऊँची बहुधातु प्रतिमा की स्थापना, शंकराचार्य के जीवन एवं दर्शन पर आधारित संग्रहालय ‘अद्वैत लोक’, अंतरराष्ट्रीय वेदांत संस्थान तथा अद्वैत निलयम के निर्माण कार्य शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने शासकीय भवनों में ‘पीपीपी मॉडल’ के तहत सौर ऊर्जा रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना को स्वीकृति दी है। साथ ही, खंडवा जिले के मांधाता क्षेत्र में सिविल न्यायालय की स्थापना तथा इसके संचालन हेतु सात नए पदों के सृजन को भी मंजूरी प्रदान की गई है। Ladli Behna Yojana















