Welfare Work: श्रीगंगानगर के 40वें देहदानी बने चरणदास

Sri Ganganagar News

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने दी अंतिम रवानगी

Welfare Work: श्रीगंगानगर। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा के सदके श्रीगंगानगर शहर से आज 40वां देहदान हुआ। सच्चे नम्र सेवादार पल्लवी इन्सां के ससुर चरण दास का पार्थिव शरीर चिकित्सा रिसर्च के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज को दान किया गया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार अंतिम रवानगी देने के लिए धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा इलाही नारे लगाते हुए एंबुलेंस के आगे चल रहे थे। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा से सच्चे नम्र सेवादार परिवार के रिश्तेदार, सग्गे संबंधी, सच्ची प्रेमी समिति के सेवादारों सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। Sri Ganganagar News

सच्चे नम्र सेवादार सेवादार गोकुल इन्सां ने बताया कि सच्ची कैंटीन समिति के सेवादार अभिकल इन्सां के पिता चरण दास ने अपने जीवन काल के दौरान चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान करने का संकल्प लिया हुआ था। बीते दिवस चरण दास के मालिक की गोद में जा विराजने पर उनकी धर्मपत्नी सरला इन्सां, पुत्रवधू पल्लवी इन्सां, पुत्र अभिकल इन्सां ने देहदान करने के लिए डेरा सच्चा सौदा हेल्पलाइन पर संपर्क किया। हेल्पलाइन के मार्फत सोमवार को परिजनों ने सर्वसम्मति से मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर को चिकित्सा रिसर्च के लिए अपने पिता चरण दास का पार्थिव शरीर दान कर दिया।

पूरे सम्मान के साथ एंबुलेंस को मुजफ्फरनगर के लिए रवाना कर दिया गया

पार्थिव शरीर को रवाना करने के लिए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार भाई बहन सच्चे नम्र सेवादारों के नेतृत्व में मार्च पास्ट करते हुए अभिकल इन्सां के निवास से मीरा चौक मुख्य मार्ग तक पहुंचे। जहां पूरे सम्मान के साथ एंबुलेंस को मुजफ्फरनगर के लिए रवाना कर दिया गया। चरण दास के पौत्र सरताज इन्सां सच्ची भजन मंडली समिति के सेवादार भी है। चरणदास इन्सां की धर्मपत्नी सरला इन्सां ने अपने पति द्वारा देहदान करने को पूज्य गुरु जी की प्रेरणा बताया है।

इस सच्चे नम्र सेवादार गोकुल सनेजा, पुरुषोत्तम बहल, सतपाल छाबड़ा, रामचंद्र इन्सां, बहन राज चौपड़ा, सच्ची प्रेमी समिति सेवादार इंद्रजीत बाटा, परवीन प्रेमी सेवक, प्रेमी सेवक बहन राज इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन’एस वेल्फेयर कमेटी जिम्मेवार अमित सैनी, सुखदेव मिड्ढा, तिलकराज जस्ल सहित अनेक सेवादार उपस्थित रहे। Sri Ganganagar News