हनुमानगढ़। जिला साइकिलिंग संघ के तत्वावधान में साइकिलिंग रोड और एमटीबी की सीनियर, जूनियर और सब जूनियर प्रतियोगिता जंक्शन में अबोहर मार्ग स्थित सेंट्रल पार्क के नजदीक आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेम दूधवाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य मुकेश जाखड़ थे। जिला साइकिलिंग संघ सचिव दलीप वर्मा ने बताया कि 14 वर्षीय बालक वर्ग में कर्म प्रथम, अंशदीप सिंह द्वितीय, हार्दिक डेलू तृतीय और बालिका वर्ग में हेमंत प्रथम, भूमिका द्वितीय, परनीत कौर तृतीय स्थान पर, 16 वर्षीय बालक वर्ग में जय मल्होत्रा प्रथम, पीयूष द्वितीय, कुलविन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर और बालिका वर्ग में खुशप्रीत प्रथम, 18 वर्षीय बालक वर्ग में चैतन्य पाल प्रथम, सौरभ द्वितीय, बालिका वर्ग में गीतांशु प्रथम स्थान पर रहे। Hanumangarh News
विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों की ओर से मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ी हनुमानगढ़ में 14 नवम्बर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में खेतपाल बिश्नोई एवं कृष्ण शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर जिला साइकिलिंग संघ अध्यक्ष मदन सुथार, उपाध्यक्ष राकेश डाल, भारतेंदु सैनी, सुशील निमिवाल, कोषाध्यक्ष हेतराम गेदर, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश बागोरिया एवं सुभाष वर्मा मौजूद रहे। Hanumangarh News















