Delhi Red Fort Blast: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट संख्या एक के समीप सोमवार शाम को हुए जोरदार धमाके ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। इस विस्फोट में अभी तक आठ लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, घटनास्थल के पास खड़ी एक कार में अचानक विस्फोट हुआ, जिसके प्रभाव से आसपास खड़े तीन से चार वाहन आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पाँच गाड़ियाँ तुरंत वहाँ भेजी गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। Delhi Blast
एएनआई की ताज़ा जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से 15 घायलों को तत्काल एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। इनमें से आठ लोगों ने अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिया। बाक़ी घायलों का उपचार जारी है। घटना के बाद पुलिस ने पूरे दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। आसपास के इलाके को घेरकर जाँच एजेंसियाँ साक्ष्य एकत्र करने में जुटी हुई हैं।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया था
एक दुकानदार, जो विस्फोट के समय नज़दीक ही मौजूद था, ने बताया, “धमाका इतनी तेज़ था कि मैं ज़मीन पर गिर पड़ा। कुछ क्षणों के लिए लगा कि सब कुछ खत्म हो गया।” यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए लोगों में से एक आरोपी के पास से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था और यह पूरी टीम एक बड़े “सफेदपोश आतंकी नेटवर्क” का हिस्सा होने का संदेह है। जाँच एजेंसियों का मानना है कि दोनों घटनाओं के बीच संभावित संबंधों की जाँच की जाएगी। फिलहाल पुलिस व सुरक्षा बलों की टीमें विस्फोट के पीछे की मंशा और इसके मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई हैं। Delhi Blast















