आरोपी के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली सहित विभिन्न जगह हत्या लूट डकैती आदि के 10 से ज्यादा मामले दर्ज है, जिला पुलिस द्वारा अब तक ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत 9 आरोपी किए गए काबू
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Doda Post Supply Case: ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत कैथल पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जिला पुलिस द्वारा अब तक ऑपरेशन ट्रेक डाउन तहत 9 आरोपी काबू किए गए जा चुके है। जिनके खिलाफ हत्या का प्रयास, फायरिंग, किडनैपिंग, गंभीर चोटे मारने के आरोप है। इसी कड़ी में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 163 किलो 710 ग्राम डोडा पोस्त सप्लाई करने वाले आरोपी को हिसार से काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली सहित विभिन्न जगह हत्या लूट डकैती आदि के 10 से ज्यादा मामले दर्ज है।
एसपी उपासना ने बताया की 24 सितंबर को स्पेशल डिटेक्टिव युनिट ने सूचना के आधार पर गांव नरड़ निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक पर दबिश देकर ट्रक में बैठे आरोपी मंडवाल निवासी राजविंद्र सिंह उर्फ राजा तथा कश्मीरा सिंह को काबू किया था। तलाशी दौरान ट्रक बंद बॉडी कंटेनर में रखे 10 प्लास्टिक कट्टो से 163 किलो 710 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ था। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज करके आगामी जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट टीम द्वारा करते हुए नशा सप्लायर आरोपी गांव बुरान जिला जींद हाल हिसार निवासी हरिओम को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी राजविंद्र सिंह व कश्मीरा से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ था की यह डोडापोस्त उन्हें हरिओम द्वारा मध्यप्रदेश से उपलब्ध करवाया गया था।
आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड पर | Kaithal News
एसपी ने बताया की आरोपी हरिओम के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली सहित विभिन्न जगह हत्या, लूट, डकैती सहित कई संगीन मामले अदालतों में विचाराधीन हैं। उक्त मामले में व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का अदालत से 7 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।















