एमडीएन ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन 

Kaithal News

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। एमडीएन ग्लोबल स्कूल, कैथल के छात्रों ने कैथल में आयोजित 8वीं जिला रोलर स्केट बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2025 (Roller Skate Basketball Championship) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर विद्यालय, अभिभावकों और शहर का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चार छात्रों ने भाग लिया। अंडर-11 गर्ल्स वर्ग में कक्षा चार की पावनी और कक्षा तीन की समीक्षा ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी वर्ग में कक्षा पाँच के विश्वास ने दमदार प्रदर्शन के साथ रजत पदक प्राप्त किया, जबकि अंडर-14 बॉयज वर्ग में कक्षा सातवी के चेतन ने शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक जीता। Kaithal News

इन चारों विजेता खिलाड़ियों का चयन अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो 16 नवम्बर 2025 को सोनीपत में आयोजित की जाएगी। डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार, चेयरपर्सन निधि कंसल, मैनेजर गौरव गर्ग एवं प्रधानाचार्य डॉ. सन्त कौशिक ने विजेता छात्रों का स्वागत किया।

डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि ह्यपरिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।ह्ण मैनेजर गौरव गर्ग व प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक ने कहा ह्यउनके खेल के प्रति समर्पण और लगन प्रेरणादायक है। हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य स्तर पर भी ये छात्र सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।ह् Kaithal News