Punjab Police: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान से हथियार तस्करी का पर्दाफाश, दो काबू

Delhi Police Special Cell
Sanketik Photo

फिरोजपुर। पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से हो रही हथियार तस्करी पर एक और बड़ा प्रहार करते हुए एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी और विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की नामक दो महत्वपूर्ण सदस्यों को पकड़ा गया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से छह ग्लॉक 9 मिमी पिस्तौल, चार मैगज़ीन तथा चार जीवित कारतूस बरामद किए हैं। Punjab Police News

प्रारंभिक पूछताछ में विक्रमजीत ने स्वीकार किया कि उसका संपर्क पाकिस्तान में सक्रिय एक हथियार तस्कर से था। उसकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो और ग्लॉक पिस्तौल बरामद करते हुए नेटवर्क की व्यापकता पर और प्रकाश डाला है। यह सफलता पंजाब में अवैध हथियारों की बढ़ती आपूर्ति श्रृंखला को थामने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

खुफिया इनपुट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तस्करी श्रृंखला बेनकाब

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि खुफिया इनपुट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर पुलिस ने सीमा पार संचालित तस्करी श्रृंखला को बेनकाब किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक सामग्री जब्त की। Punjab Police News

डीजीपी यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि विक्रमजीत लंबे समय से पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में रहकर स्थानीय स्तर पर हथियार पहुँचाने का कार्य कर रहा था। उससे पूछताछ में यह भी सामने आया कि इसी नेटवर्क का नाम एक पुराने मामले—एके-47 राइफल की अवैध खरीद—में भी जुड़ा हुआ है।

जाँच दल अब आरोपियों के मोबाइल फ़ोन, डिजिटल उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक डेटा का विश्लेषण कर रहा है, ताकि पूरे नेटवर्क की कड़ी-दर-कड़ी जानकारी सामने लाई जा सके। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह ड्रोन और अन्य साधनों के ज़रिए सीमा पार से हथियार भेज रहा था। इस श्रृंखला को पूरी तरह समाप्त करने के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बढ़ाया गया है। Punjab Police News