भारतीय पैरा जूडो टीम ने कजाकिस्तान में एशियन चैंपियनशिप में जीते पांच पदक

Astana
Astana भारतीय पैरा जूडो टीम ने कजाकिस्तान में एशियन चैंपियनशिप में जीते पांच पदक

अस्ताना (कजाकिस्तान)। भारतीय पैरा जूडो टीम ने कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक जीते। यहां आयोजित हुई प्रतियोगिा में उत्तर प्रदेश के गुलशन ने जे2 -70 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, मध्य प्रदेश के कपिल परमार ने जे1 – 70 किग्रा कैटेगरी में रजत पदक, हरियाणा की कोकिला ने भी जे2 -52 किग्रा वर्ग में रजत पदक और उत्तर प्रदेश के धर्मवीर वर्मा ने जे2 95 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। पुरुषों के टीम चैंपियनशिप स्पर्धा में भारतीय पैरा जूडो पुरुष टीम ने मंगोलियाई टीम को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।