
Delhi Red Fort Blast Update: देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले 25 वर्षीय शिवा जायसवाल, जो स्थानीय स्तर पर कपड़े की दुकान संचालित करते हैं, बीते रविवार को थोक कपड़ा खरीदने के उद्देश्य से दिल्ली के लाल किला क्षेत्र पहुँचे थे। दुर्भाग्यवश, उसी समय लाल किले के निकट खड़ी एक आई-20 कार में भीषण विस्फोट हो गया, जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास अफरा-तफरी मच गई। Uttar Pradesh News
शिवा के परिवार को जैसे ही दिल्ली में हुए विस्फोट की सूचना मिली, उनके घर में चिंता का माहौल पैदा हो गया। इस विषय पर शिवा की बहन, रंजना जायसवाल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “विस्फोट की खबर मिलते ही हम सब घबरा गए। हमें सबसे अधिक चिंता अपने भाई की थी, क्योंकि वह उसी इलाके में कपड़ा खरीदने गया था। बाद में पता चला कि वह विस्फोट की चपेट में आकर घायल हो गया है और अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।”
रात लगभग 11 बजे अस्पताल से शिवा के घायल होने की पुष्टि हुई
रंजना के अनुसार, शिवा शाम लगभग छह बजे अपने घर से निकले थे और परिवार को विस्फोट की सूचना करीब 6:55 बजे मिली। देर रात तक उनकी स्थिति अस्पष्ट रही, और रात लगभग 11 बजे अस्पताल से उनके घायल होने की पुष्टि हुई।स्थानीय जानकारों के मुताबिक, शिवा की माँ भाजपा से जुड़ी हुई हैं, जबकि शिवा स्वयं देवरिया में कपड़े का छोटा व्यापार संभालते हैं। थोक खरीदारी के लिए उनकी दिल्ली यात्रा नियमित थी, लेकिन इस बार हुए हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। Uttar Pradesh News
उल्लेखनीय है कि सोमवार को लाल किले के पास आई-20 कार में हुए धमाके में अब तक कम-से-कम 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। घटना के बाद दिल्ली पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियाँ सक्रिय हो गई हैं। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस कृत्य में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी पहलुओं से विस्तृत जाँच जारी है।














