Taj Mahal: दिल्ली में कार धमाके के बाद ताजमहल की सुरक्षा कड़ी

Agra News
Agra News: दिल्ली में कार धमाके के बाद ताजमहल की सुरक्षा कड़ी

आगरा (एजेंसी)। Agra News: सोमवार को दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद आगरा में ताज महल की सुरक्षा व्यवस्था एहतियात के तौर पर कड़ी कर दी गयी है। मंगलवार सुबह से ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट से आने जाने वालों की सख्त चेकिंग की जा रही है। पर्यटकों की भी चेकिंग की जा रही है। ताजमहल के पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट पर पार्किंग है, लिहाजा दोनों पार्किंग पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियां भी सतर्क कर दीं हैं। ताज महल की सुरक्षा में तैनात एजेंसियों से संपर्क करके सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताजमहल की बाहरी सुरक्षा पुलिस के हवाले है जबकि आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की जिम्मेदारी है।

दिल्ली में ब्लास्ट में बाद के दौरान बाद ही आगरा पुलिस अलर्ट हो गई थी। रात में ही पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर निकल आए थे। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ताज महल की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए खुद ही पहुंचे गए थे। पूर्वी गेट पर पैदल पैदल मार्च किया था, उसके बाद ताजमहल के पीछे यमुना किनारे पर दशहरा घाट भी गए थे। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने ताजमहल की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए हैं। शहर की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सख्त है। शहर में सेक्टर स्कीम लागू कर दी है। सभी थाना पुलिस को संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त और निगरानी के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। Agra News

यह भी पढ़ें:– Karnataka: दिल्ली विस्फोट के बाद कर्नाटक के सभी जिलों में निगरानी के निर्देश