कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: तीन माह पूर्व गांव बसेड़ा में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है। पुलिस अभी तक मामले में नामजद कुल छह आरोपियों को जेल भेज चुकी है। Kairana News
विगत 07 अगस्त को राजुल निवासी ग्राम बसेडा ने कुछ लोगो पर घर में घुसकर मारपीट व जान से मारने की नीयत से फायर करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच करके आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
मंगलवार को एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दभेड़ी खुर्द चौकी प्रभारी एसआई जितेंद्र त्यागी ने जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे आरोपी कौशर व दिलशाद निवासीगण ग्राम बसेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। वहीं, चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में अभी तक कुल छह आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। शेष एक आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें:– दिल्ली विस्फोट के बाद कैराना में बॉर्डर पर रातभर चला चेकिंग अभियान















