प्रीत नगर जोन में बहनों की नामचर्चा आयोजित
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन की गली नंबर 11 में सोमवार को बहनों की नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साध-संगत ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नामचर्चा की शुरुआत सच्ची प्रेमी समिति की सेवादार बहन अंकिता इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा के इलाही नारे के साथ की। इसके पश्चात बहनों ने भजनवाणी के माध्यम से सतगुरु का यशोगान किया। कार्यक्रम के दौरान साईं मस्ताना जी, ओ मेरे शाह मस्ताना जी, आ गया जन्म महीना, दिन आया जी शुभ दिन जैसे शब्दों पर साध-संगत ने झूमकर खुशियां मनाईं। नामचर्चा के समापन पर क्लाथ बैंक मुहिम के तहत 5 जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। इस सेवा कार्य में आर्थिक सहयोग रीटा इन्सां ने किया, जिन्होंने यह सेवा पोता होने की खुशी और एमएसजी अवतार महीने की खुशी में समर्पित की। अरदास, सुमिरन और प्रशाद वितरण के साथ नामचर्चा का समापन किया गया। Sirsa News















