मानदेय में बढ़ोतरी की उठाई मांग
The companion suffering: हनुमानगढ़। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण गतिविधि (सीबी एंड टी) के तहत चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन टाउन स्थित पंचायत समिति कार्यालय के सभागार में किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को तीसरे दिन साथिन को मास्टर ट्रेनर वरिष्ठ सहायक पवन भादू की ओर से प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्हें ग्राम पंचायत की योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में साथिन की पीड़ा भी उभरकर सामने आई। ग्राम पंचायत श्रीनगर की साथिन ने बताया कि वे महिला अधिकारिता विभाग व पंचायती राज विभाग के लिए ग्राम पंचायत में कार्य करती हैं। Hanumangarh News
साथिन की ओर से गांव की किशोरियों एवं महिलाओं को सरकार की ओर से उनके लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी जाती है। कई साथिन को दो-दो गांव की पंचायत में कार्य करना पड़ता है लेकिन बावजूद इसके उन्हें नाममात्र का मानदेय मिल रहा है। इस मानदेय में परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो रहा है। न ही उन्हें अवकाश का लाभ मिल रहा है। कई बार मांग उठाई गई लेकिन समस्या जस की तस है। उन्होंने मानदेय में बढ़ोतरी के साथ अवकाश स्वीकृति की मांग की।
किशनपुरा दिखनादा पंचायत साथिन रजनी शर्मा ने बताया कि साथिन की ओर से योजनाओं का प्रचार-प्रसार पंचायत में पूरे जोर-शोर से किया जा रहा है लेकिन वे जितना कार्य कर रही हैं, उस अनुसार से मानदेय नहीं मिल रहा। उनकी मांग है कि या तो उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाए या सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए ताकि महंगाई के इस दौर में घर का खर्च निकाला जा सके। Hanumangarh News















