डॉ. कुलदीप चौहान को फिडे आर्बिटर की जिम्मेदारी

Hanumangarh News

चैस वर्ल्ड इवेन्ट के पैनल ऑफ आर्बिटर की सूची जारी

हनुमानगढ़। शतरंज की अंतरराष्ट्रीय संस्था फिडे की ओर से वर्ष 2026 तथा 2027 (दो वर्ष) में करवाए जाने वाले चैस वर्ल्ड इवेन्ट के पैनल ऑफ आर्बिटर की सूची जारी की गई है। भारत से चयनित फिडे आर्बिटर में डॉ. कुलदीप चौहान का चयन किया गया है। डॉ. कुलदीप चौहान वर्तमान में हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। डॉ. कुलदीप चौहान लम्बे समय से शतरंज खेल से जुड़े हुए हैं। वे सीनियर नेशनल आर्बिटर भी रह चुके हैं। Hanumangarh News

डॉ. कुलदीप चौहान को फिडे आर्बिटर की जिम्मेदारी सौंपने पर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकर सोनी, क्षेत्र की समाजसेवी संस्था जाइलम साल्यूशन फॉर जोवियल एण्ड इनर वैलनेस सोसाइटी तथा जाइलम चैस क्लब अध्यक्ष काजल किरण कौशिक, कोषाध्यक्ष सतीश जैन, वरिष्ठ सदस्य सतीश कुमार व इंजीनियर जगतपाल डोटासरा सहित अन्य ने खुशी व्यक्त की। फिडे आर्बिटर डॉ. कुलदीप चौहान ने कहा कि अन्य राज्यों के मुकाबले खेल प्रतियोगिताओं में राजस्थान राज्य पिछड़ा हुआ है। शतरंज के क्षेत्र में काफी कार्य किया जा सकता है। यदि हनुमानगढ़ जिले से कुछ ऊर्जावान सदस्य मिलते हैं तो कुछ ही समय में शतरंज के खेल में पूरी तस्वीर को बदला जा सकता है। क्योंकि जिले में शतरंज की कई प्रतिभाएं हैं जो स्कूल-कॉलेज में होने वाले आयोजन में समय-समय पर हिस्सा लेती रहती हैं। Hanumangarh News