नई दिल्ली। ICC Rankings: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें “किंग कोहली” कहा जाता है। आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में कोहली ने शानदार छलांग लगाते हुए ऊंची पोजीशन हासिल की, वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गिरावट का सामना करना पड़ा है। हालिया प्रदर्शन में कोहली ने जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए लगातार रन बनाए, जिससे उनकी रेटिंग पॉइंट्स में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर, बाबर आजम की कुछ फीकी पारियों का असर उनकी रैंकिंग पर साफ दिखाई दे रहा है। भारत के लिए ये दोहरी खुशी की बात है — एक तरफ कोहली की वापसी ने फैंस में जोश भर दिया है, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाजों ने भी रैंकिंग में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोहली का ये प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि उनका ह्यगोल्डन टचह्ण वापस आ चुका है। फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे हैं — ह्यकिंग इज बैक!
आईसीसी रैंकिंग में टॉप-दस ओडीआई बल्लेबाज
रोहित शर्मा (इंडिया)- 781
इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)- 764
डेरियल मिशेल (न्यूजीलैंड)- 746
शुभमन गिल ((इंडिया)- 745
विराट कोहली ((इंडिया)- 725
चरिथ असलंका (श्रीलंका)- 710
बाबर आजम (पाकिस्तान)- 709
हैरी टेक्टर (आयरलैंड)- 708
श्रेयस अय्यर (भारत)- 700
शाई होप (वेस्टइंडीज)- 690















