Stock Market News: एनडीए की ‘प्रचंड जीत’ के अनुमान से ही आया शेयर मार्केट में उछाल

Stock Market News
Stock Market News: एनडीए की 'प्रचंड जीत' के अनुमान से ही आया शेयर मार्केट में उछाल

Bihar Election Results 2025: मुंबई। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिल रहे भारी बहुमत के शुरुआती संकेतों का सकारात्मक असर बुधवार को शेयर बाजार में साफ दिखाई दिया। राजनीतिक स्थिरता की उम्मीदों के बीच बाजार तेज़ी के साथ बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 595.19 अंक (0.71%) उछलकर 84,466.51 पर और निफ्टी 180.85 अंक (0.70%) बढ़कर 25,875.80 पर बंद हुआ। Stock Market News

आईटी कंपनियों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी आईटी सूचकांक में 2.04% की छलांग लगी। इसके अलावा निफ्टी ऑटो, निफ्टी फार्मा, निफ्टी एनर्जी, निफ्टी इन्फ्रा और निफ्टी सर्विसेज में भी मजबूती दर्ज की गई।

सेंसेक्स में बढ़त दिलाने वाले प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, ट्रेंट, सन फार्मा और मारुति सुजुकी शामिल रहे। वहीं टाटा स्टील, टाटा मोटर्स पीवी, बीईएल, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक दबाव में रहे। Stock Market News

बाजार की चौड़ाई भी मजबूत रही। बीएसई में 2,509 शेयर बढ़त में बंद हुए, जबकि 1,701 में गिरावट दर्ज की गई और 163 शेयर स्थिर रहे। मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों ही सूचकांकों में निवेशकों का भरोसा मजबूत नजर आया। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.79% की बढ़त और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.82% की तेजी दर्ज की गई।

ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि राजनीतिक परिदृश्य में स्पष्टता और वैश्विक संकेतों में सुधार ने बाजार को मजबूती दी है। विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में निवेशकों की निगाहें फेड की ब्याज दरों में संभावित कटौती और महंगाई के नए आंकड़ों पर टिकी रहेंगी। सुबह से ही बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की थी। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। Stock Market News